आगरा में पंचायत चुनाव के लिए कलक्ट्रेट और 15 ब्लॉक में नामांकन शरू, नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Agra Zone

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार सुबह से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन कलक्ट्रेट एवं 15 ब्लॉक कार्यालयों पर हो रहे हैं। यहां सुबह से ही प्रत्याशी पहुंचने लगे। एमजी रोड स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर 51 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए पांच नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। शुक्रवार को यहां बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कराई गई। सुरक्षा के मद्देनजर नामांकन स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 

जगनेर ब्लाक पर सुबह नौ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। ब्लाक की पांच न्याय पंचायतों के लिए प्रधान पदों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। तीन कांटउटर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए बने हैं। नामांकन के लिए महिला प्रत्याशी अपने बच्चों के साथ पहुंचीं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए दिशा-निर्देश चस्पा किए गए हैं।  

नामांकन के लिए दो दिन का समय 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे. रीभा ने शुक्रवार को किरावली, अछनेरा व बिचपुरी ब्लॉक में निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि नामांकन स्थलों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अनुमन्य व्यक्ति ही उम्मीदवार के साथ प्रवेश करेगा। नामांकन व उनकी जांच के लिए 2-2 दिन का समय मिलेगा। उन्होंने कहा जमानत राशि जमा के लिए 385 काउंटर शुक्रवार को खोले गए हैं।

जिले में 690 ग्राम प्रधान, 9180 सदस्य ग्राम पंचायत, 1257 सदस्य क्षेत्र पंचायत व 51 सदस्य जिला पंचायत सहित कुल 11178 पद के लिए रविवार शाम 5 बजे तक परचे जमा होंगे। 5 व 6 अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 7 अप्रैल को उम्मीदवार के लिए नाम वापसी का मौका होगा। 7 अप्रैल को दोपहर तीन बजे बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न वितरित किए जाएंगे।

कलक्ट्रेट पर तैनात पुलिस फोर्स
एमजी रोड स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर 51 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए पांच नामांकन कक्ष हैं। शुक्रवार को यहां बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कराई गई। जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने नामांकन स्थल पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात के निर्देश दिए हैं।