नई दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में बुलेट ट्रेन हरियाली के बीच से गुजरेगा, जा​निएं क्या होगा खास

National Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) नई दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में बुलेट ट्रेन पर्यावरण के ट्रैक से होकर दौड़ेगी। नई दिल्ली-वाराणसी के बीच प्रस्तावित 810 किमी कॉरिडोर किनारे छायादार पौधे रोपे जाएंगे और प्रस्तावित स्टेशनों पर हरियाली के लिए गार्डेन व पार्क भी बनाए जाएंगे। वाराणसी का स्टेशन भी स्वच्छता के लिहाज से विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

जिस तरह अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के बीच हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधे रोपे जा रहे हैं, ठीक उसी तर्ज पर नई दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर किनारे पौधे लगेंगे। फरवरी माह में समाप्त हुए लिडार सर्वे के दौरान ही पर्यावरण संरक्षण के बाबत यह तय कर लिया गया। 

नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार जिन जगहों से कॉरिडोर गुजरेगा, वहां हरियाली के तहत पौधे लगाए जाएंगे। कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की जद में जो पेड़ आएंगे, उनकी जगह पर कुछ दूरी पर पहले पौधे रोपित किए जाएंगे। यह हाई स्पीड कारिडोर उत्तर प्रदेश के 22 जिलों व दिल्ली के दो जिलों से होकर गुजरेगा। वहीं, बनारस में दो तहसीलों राजातालाब व सदर के 30 गांवों से जाएगा।

एनएचआरसीएल अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रस्तावित योजना दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी। हाई स्पीड रेल मार्ग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी जोड़ेगा। 

एनएचआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौड़ ने बताया कि नई दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर पर्यावरण के अनुकूल होगा। कॉरिडोर के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर हरियाली और स्वच्छता बेहतर होगी।