वाराणसी में सीएनजी से चलने वाली कार-ऑटो से निकाली गई रैली, कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) पर्यावरण संरक्षण के लिए शानिवार को गेल की ओर से सीएनजी से चलने वाली कार, ऑटो और बोट रैली निकाली गई। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने खिड़किया घाट स्थित नमो घाट से आयोजित इस रैली को हरी झंडी दिखाई। नमो घाट से शुरू होकर रैली भदऊ चुंगी, कज्जाकपुरा, गोलगड्डा, अलईपुरा, चौकाघाट फ्लाईओवर, लहरतारा चौराहे होते हुए नमो घाट पहुंची।

अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में काशी की जनता को ईंधन के संरक्षण व वातावरण को साफ व स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया। हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के संकल्प के साथ गेल सक्षम सीएनजी ऑटो-कार एवं बोट रैली का आयोजन हुआ।

प्रतिभागियों ने काशी की आबोहवा में घुल रहे जहर को कम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गेल इंडिया के आधार वाक्य ‘ईंधन सुरक्षित भविष्य सुरक्षित’ पर आधारित सक्षम रैली को लेकर लोगों में इतना जोश था कि उगते सूरज की किरणों के साथ ही नमो घाट पहुंच गए। रैली का शुभारंभ सुबह सात बजे कमिश्नर दीपक अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर किया।

इससे पहले शहरी गैस वितरण के इंचार्ज व गेल वाराणसी के महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा ने रैली के प्रतिभागियों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आदर्श नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकेंगे।

दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे ताकि भावी पीढ़ी को बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सके। वहीं वाराणसी मंडलायुक्त ने भी पर्यावरण व ईंधन बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सीजीएम के.एन सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर टैक्सी और ऑटो संघ के कई पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।