इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में अनाहिता ने अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक

Education

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा-11 की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा अनाहिता सिंह ने इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया।