- OPPO इंडिया ने लाॅन्च की 5G से युक्त F19 Pro सीरीज़, OPPO बैण्ड स्टाइल का भी किया लाॅन्च
- F 19 Pro सीरीज़ एआई पावर्ड शानदार वीडियोग्राफी परफोर्मेन्स, स्मार्ट 5G क्षमता और 50W फ्लैश चार्ज के साथ आपकी जीवनशैली को बना देगी बेहद आसान
- रु 2,999 की कीमत पर निरंतर SpO2 माॅनिटरिंग से युक्त OPPO बैण्ड स्टाइल का किया लाॅन्च
(www.arya-tv.com)अग्रणी विश्वस्तरीय स्मार्टफोन डिवाइस ब्राण्ड व्च्च्व् ने आज भारत में नई F 19 Pro सीरीज़ स्मार्टफोन्स- F19 Pro+ 5G और F19 Pro के लाॅन्च की घोषणा की है। यह लाॅन्च जादुई म्युज़िकल नाईट से कम नहीं था, जहां न्युक्लिया ने सुपर एनर्जेटिक परफोर्मेन्स के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये आधुनिक और स्लीक डिवाइसेज़ अत्याधुनिक तकनीक का अनूठा संयोजन हैं जो आपके स्टाइल को कई गुना बढ़ा देंगी और साथ ही स्पीड संबंधी सभी ज़रूरतों को भी पूरा करेंगी। F 19 Pro सीरीज़ के साथ OPPO ने OPPO बैण्ड स्टाइल का भी अनावरण किया है जो आपकी रोज़मर्रा की दिनचर्या में फिट हो जाएगा और आपके लिए सेहत और व्यायाम का सच्चा साथी बन जाएगा।
अगर आप वीडियोग्राफी के शौकीन हैं या खूबसूरत एवं आकर्षक पोर्टेट शाॅट्स और वीडियोज़ को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं तो OPPO F19 Pro+ 5G के बैक-फेसिंग एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो के साथ आप यह सब कुछ बेहद आसानी ओर आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं।
स्मार्टफोन 48 MP कैमरा, 8 MP एंगल कैमरा, 2 MP पोर्टेट मोनो कैमरा और 2 MP मैक्रो मोनो कैमरा के साथ आता है। क्वैड केमरा, डिवाइस की स्मार्ट 5G टेक्नोलाॅजी के साथ आपको एक एक्सपर्ट वीडियोग्राफर बन देता है और आप नए तरीकों से अपने वीडियोग्राफी के शौक में नया निखार ला सकते हैं।
F सीरीज़ की हर जनरेशन के लाॅन्च के साथ ब्राण्ड ने अपने मानकों को उपर उठाया है और इसके मिड-रेंज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो, स्मार्ट 5G, 50W फ्लैश चार्ज और हमारे प्राॅपराइटरी सिस्टम परफोर्मेन्स ऑप्टिमाइजर OPPO F19 Pro+ 5G को इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाते हैं।’’ दमयन्त सिंह खानोरिया, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा। ‘‘हार्डवेयर और कलर OS 11.1 का बेहतरीन संयोजन उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि F19 Pro+ 5G उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा!’’
इसके अलावा, प्रीमियम फीचर्स जैसे एआई सीन एन्हान्समेन्ट 2.0, डायनामिक बोकेह और नाईट प्लस के साथ आप बदलती रोशनी या कम रोशनी में भी साफ और खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज़ को कैमरे में कैद कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स जैसे एआई नाईट फ्लेयर पोर्टेट, एआई कलर पोर्टेट, एआई ब्यूटीफिकेशन 2.0, अल्ट्रा स्टेडी वीडियो और 4 के वीडियो आदि वीडियोज़ एवं तस्वीरों को और भी बेहतरीन बनाते हैं।