सीएम योगी को मिला धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का न्योता, केंद्रीय मंत्री भी हो सकते हैं शामिल

UP

(www.arya-tv.com) बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्योता दिया गया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में 10 से 16 जुलाई तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होनेवाली है।

कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। आयोजनकर्ता शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम का निमंत्रण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी संभावना है।

बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में मंत्री, केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता भी शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर बाबा बागेश्वर का पहला कार्यक्रम है। इससे पहले कानपुर में होनेवाली बाबा बागेश्वर की कथा को सुरक्षा कारणों से निरस्त करना पड़ा था। 17 से 21 अप्रैल तक कानपुर में बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा के साथ दिव्य दरबार लगानेवाले थे।

दावा किया गया था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में 10 लाख से ऊपर श्रद्धालु पहुंचेंगे। अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद राज्य में बने हालात को देखते हुए बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था।

आयोजनकर्ता शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम पर 10 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। बागेश्वर बाबा के 7 दिवसीय दिव्य दरबार और भागवत कथा में 20 लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को 9 जुलाई से भंडारा मिलने लगेगा। आयोजन स्थल पर 24 घंटे 16 जुलाई तक भंडारे की व्यवस्था रहेगी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा में भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए होटल कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।