NCP की बैठक में नेताओं का शरद पवार पर भरोसा:अजित पवार ने मीटिंग को गैरकानूनी बताया

# ## National

(www.arya-tv.com)   शरद पवार ने आज दिल्ली में NCP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इस दौरान नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया। उधर, अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी बता दिया।

5 जुलाई को शरद पवार को हटाकर अजित पवार खुद NCP के अध्यक्ष बन गए। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार ने दिल्ली में यह बैठक की।

शरद पवार के दिल्ली पहुंचने से पहले राजधानी में लगे वो पोस्टर हटा दिए गए, जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो लगे थे।

अब नए पोस्टर छपवाए गए हैं। इनमें अजित-प्रफुल्ल पटेल नहीं हैं। कुछ पोस्टर ऐसे भी हैं, जिनमें कटप्पा के बाहुबली को मारने का सीन है। लिखा गया है- गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी।

उधर, मनसे नेता अभिजित पानसे ने शिवसेना सांसद (उद्धव गुट) संजय राउत से की मुलाकात। सामना दफ्तर में हुई यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली। हालांकि, इस मुलाकात की वजह अब तक साफ नहीं है।

दरअसल, अजित पवार की बगावत के बाद से लगातार ठाकरे सेना और एमएनएस के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि दोनों भाई साथ आएं। इस संबंध में कई पोस्टर्स भी लग चुके हैं।

बुधवार को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा था- महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कुछ दिनों में बदल दिया जाएगा। जवाब में भाजपा ने कहा- शिंदे ही मुख्यमंत्री रहेंगे।

अजित पवार से गठबंधन के बाद विधायकों में असंतोष की खबरों पर एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘पार्टी में सब ठीक है। मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं।’

शिवसेना नेता (शिंदे गुट) उदय सावंत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- महाराष्ट्र सरकार में शामिल दल एकनाथ शिंदे के ही नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे। उद्धव ठाकरे गुट के कुछ विधायक भी हमारे संपर्क में हैं, वो जल्द ही शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।

उधर, अजित पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने समर्थक 32 विधायकों को ताज होटल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि टूट-फूट की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर 3 बयान…
एकनाथ शिंदे: 
महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन में अजित पवार की एंट्री के बाद एकनाथ शिंदे कैंप के असंतुष्ट होने की खबरें आ रही थीं। ऐसे में शिंदे ने बुधवार शाम अपने आवास पर एक बैठक रखी। बैठक के बाद शिंदे ने कहा, ‘मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। मैं जानता हूं मेरे इस्तीफे की खबरें कौन फैला रहा है, लेकिन ये सब सिर्फ अफवाहें हैं। मैं उन 50 विधायकों का साथ नहीं छोडूंगा, जिन्होंने मेरा साथ दिया था।’

उद्धव ठाकरे: संजय राउत ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में बदल सकता है। उन्होंने कहा कि एक कहावत है- एक पूरा और दो आधे। यहां दो आधे डिप्टी CM हैं और एक पूरा मुख्यमंत्री है, जो असल में पूरा नहीं है, बल्कि संदेह में है।

भाजपा: महाराष्ट्र भाजपा चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा था कि विपक्षी पार्टियां एकनाथ शिंदे पर संदेह फैलाने का काम कर रही हैं, पर वही आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने राज्य के लिए अच्छा काम किया है।