CM ने 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया

Lucknow
(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में सारी भर्तियां पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो रही हैं। आबकारी विभाग में सिपाहियों की भर्ती में लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत सभी मंडलों से आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति प्राप्त हुई है, जो इस बात का द्योतक है कि अब बिना सिफारिश के योग्यता के अनुरूप अभ्यर्थियों को नौकरियां प्राप्त हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतीक के तौर पर 11 आबकारी आरक्षियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि 332 आबकारी आरक्षियों में से 109 महिला आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है। इस प्रकार लगभग 30 प्रतिशत महिलाओं को नियुक्ति प्राप्त हुआ है। शारदीय नवरात्रि के दौरान महिलाओं की यह उपलब्धि प्रसन्नता एवं गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े 05 वर्ष में राज्य सरकार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 05 लाख से अधिक युवाओं को शासकीय सेवाओं से जोड़ा है, जो अपनी ऊर्जा का लाभ प्रदेश को दे रहे हैं।
आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  नितिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री  के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा बनायी गयी कार्य योजना का लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा किया जा रहा है। आबकारी विभाग ईमानदारी से कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री  के विजन के अनुरूप हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे, तो पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आबकारी  संजय आर0 भूसरेड्डी, आबकारी आयुक्त  सेन्थिल पण्डियन सी0 सहित आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं नवचयनित आबकारी आरक्षी उपस्थित थे।