अग्निवीर भर्ती के लिए रात 12 बजे शुरू हुआ प्रवेश:पहले दिन गोंंडा के युवा पहुंचे

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में शुरू हुई थल सेना के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन गोंडा से अभ्यर्थी आए। लगभग 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए रात 12 बजे से अनिवार्य प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके तहत सभी अभ्यार्थी रात 10 बजे से ही गेट पर लाइन में लग गए। 12 बजे से जरूरी कागजात चेक करके अभ्यर्थियों का अरमापुर स्टेट में प्रवेश शुरू किया गया।

सुबह और दिन से आने वाले अभ्यार्थी रात तक अपने नंबर का इंतजार करते नज़र आये। इस बीच इनके लिये सुविधाओं के दावे खोखले दिखाई दिये। इनके लिए ना तो स्टेशन और बस अड्डों में सिटी बसों की सुविधा दी गई और ना ही इनके खाने और पीने का कोई इंतजाम किया गया।

प्रवेश जांच के लिए सिर्फ एक कैंप
अरमापुर स्टेट में प्रवेश के लिए सिर्फ एक कैंप लगाया गया है। जिसमें लगभग पांच हजार से ज्यादा अग्निवीर अभ्यर्थियों के सारे पेपर चेक किये गये। जिसमें प्रवेश पत्र से लेकर आधार और बाकी के जरूरी कागजात है। ऐसे में एंट्री में रात दस बजे से लाइन में लगे अभ्यर्थी सुबह 5 बजे से अपने शारीरिक टेस्ट प्रक्रिया से गुजरेँगे। दिनभर यह सभी अरमापुर गेट के बाहर फुटपाथ पर रहे है।

कई गुना ज्यादा किराया वसूला

अग्निवीर अभ्यर्थियों के साथ आये उनके अभिभावक सुरेश चंद्र ने बताया कि सामान्य टिकट के कारण ट्रेन में चालान काटा गया। उसके बाद किसी तरह कानपुर आने के बाद से अरमापुर पहुंचने तक मनमाना किराया देना पड़ा। महेश ने बताया कि सभी अभ्यर्थी टेंपो और ई रिक्शा करके ज्यादा किराया देकर अरमापुर तक पहुंचे है।

पानी को तरसे

अभ्यर्थी विराट ने बताया कि अरमापुर गेट पर कुछ फल की दुकान होने से भूख तो मिट गई लेकिन यहां पीने के पानी को तरस गये। एक बोतल पानी से कई अभ्यर्थियों ने सुबह से रात तक प्यास बुझाई। यहां पीने के पानी के लिए किसी तरह से कोई इंतजाम नहीं किया गया। किसी तरह बाद में आने वाले अपने साथियों से पानी की बोतलें मंगाई । जिससे किसी तरह काम चला।

पूरे जोश में नज़र आये अग्निवीर अभ्यार्थी

गोंडा जिले से आए सभी अग्निवीर अभ्यर्थी काफी जोश में नजर आए। महेश ने बताया कि वह पिछले 2 सालों से लगातार सेना में भर्ती के लिए लगातार मेहनत कर रहा है। राकेश ने बताया कि सुबह 4 बजे उठ कर दौड़ लगाना अब उसकी आदत में सुमार है। चंद्रमनी ने बताया कि वह खुद को सेना कि वर्दी में देखना चाहता है। इसके लिए चार साल ही काफ़ी है। उसने बताया कि वह NCC का C सर्टिफिकेट भी लिये हुए है।

फुटपाथ पर सोये अभिभावक

अग्निवीर अभ्यार्थियों के अभिभावक अरमापुर गेट के बाहर कालपी रोड पर बने फुटपाथ पर सोते नजर आए। वही अभ्यर्थी सड़क किनारे बैठे कर अपने कागजों को ठीक से लगाते भी दिखाई दिए। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर अभ्यर्थियों को एक तरफ लाइन में लगवाया। ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।