अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है चीन, अरुणाचल प्रदेश लेकर भारत को दी गीदड़भभकी

# ## International

(www.arya-tv.com) अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के नापाक बोल जारी हैं. उसका कहना है अरुणाचल प्रदेश भारत का नहीं बल्कि चीन का हिस्सा है. इस क्षेत्र का नाम उसने ‘जंगनान’ बताया है. चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग जियाओगांग ने अपने एक बयान में कहा है कि जंगनान चीन का अभिन्न हिस्सा है. हमने कभी भी ‘अरुणाचल प्रदेश’ को मंजूरी नहीं दी है. यह हमारा हिस्सा है. हम भविष्य में भी इसकी मंजूरी नहीं देंगे.

झांग जियाओगांग ने आगे कहा कि हम ‘जंगनान’ में भारत के कदम की कड़ी निंदा करते हैं. हम उनके साथ जारी विवाद का शांतिपूर्वक हल निकालना चाहते हैं. ऐसे में वहां की सरकार से अनुरोध है कि वह सीमा मुद्दों को और जटिल ना बनाए.

पीएम मोदी ने हाल ही में किया है अरुणाचल प्रदेश का दौरा 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश और असम का दौरा किया है. भारतीय पीएम के इसी दौरे से चीनी सरकार बौखलाई हुई है. पीएम मोदी ने अपने पिछले दौरे पर सेला सुरंग का उद्घाटन किया था.

सेला सुरंग रक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण

बता दें सेला सुरंग रक्षा के लिहाज से सीमावर्ती क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उम्मीद जताई जा रही है यह सुरंग सशस्त्र बलों की तैयारियों में काफी मददगार साबित होगा.

चीन ने भीरत को दिया सुझाव

चीनी सरकार का कहना है जबतक भारत-चीन सीमा का विवाद सुलझ नहीं जाता है तबतक भारत को इस तरह की चीजों से बचना चाहिए. वहीं चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश पर किए जा रहे दावे को भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है.

भारतीय विदेश मंत्राल के प्रवक्ता का बयान 

भारतीय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बीते मंगलवार (12 मार्च 2024) को अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा.