जिस अफगानिस्तान में बिना पति महिलाओं का बाहर आना मना वहां अकेले घूमने गई बिहार की महिला, जानें क्या हुआ

# ## International

(www.arya-tv.com)  एक भारतीय महिला ब्लागर ने हाल ही में अफगानिस्तान का दौरा किया है. महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस दौरान का अनुभव साझा किया है. दरअसल मौजूदा समय में अफगानिस्तान में तालिबान का राज है. तालिबानी राज में महिलाओं की स्थिति दयानीय है. ऐसे में भारतीय महिला ब्लागर का अनुभव साझा करना इसे बेहद दिलचस्प बनाता है.

भारतीय महिला ब्लागर को अपने पहले वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि अफगानिस्तान में महिलाओं को अकेले यात्रा करने की इजाजत नहीं है. अगर उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना है तो अपने पति या घर के किसी सदस्य के साथ यात्रा करनी होगी. इसके बावजूद भारतीय महिला ने पूरे अफगानिस्तान का दौरा किया. खास बात यह रही कि वहां अकेले यात्रा करने का उसका अनुभव काफीअच्छा रहा

महिला का नाम कृति है. कृति बिहार से ताल्लुक रखती हैं. उन्हें घूमने का काफी शौक है. इसी कड़ी में वह अफगानिस्तान का सैर करने अकेले निकल पड़ीं. कृति को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां महिलाओं को अकेले यात्रा करने की मनाही है. इसके बावजूद वह बस का टिकट खरीदने निकल पड़ी हैं.

पैदल यात्रा के दौरान उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है बिना पति के यहां बस मिलना काफी मुश्किल है. फिर भी वह टिकट प्राप्त करने की कोशिश कर रही हैं. कृति के मुताबिक उनके पास पासपोर्ट है. शायद इसे देखकर उन्हें बस टिकट मिल जाए और वह अकेले यात्रा कर पाएं.

काउंटर पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों की बात सच होती हुई नजर आई. कृति को बोला गया कि वह अपने पति के बिना यात्रा नहीं कर सकती हैं. हालांकि, वहां मौजूद लोग काफी अच्छे थे. उन्होंने कृति को टिकट दिलाने में काफी मदद की और रास्ते में भी उनका ख्याल रखा.

कृति के मुताबिक रास्ते में कई जगहों पर तालिबान चेकपोस्ट पड़े. हालांकि, वह पूरे रास्ते सो रही थीं तो उन्हें किसी ने जगाने की कोशिश नहीं की. महिला के मुताबिक अगर अफगानिस्तान में सुरक्षित यात्रा करनी है तो सो जाना एक अच्छा विकल्प है.