चीन से निकलकर मलेशिया-हांगकांग तक फैल रहा HMPV वायरस, दुनिया पर मंडरा रहे नए खतरे

International

(www.arya-tv.com) कोविड-19 महामारी के करीब 5 साल बाद चीन एक नए स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है. इस बार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस ने चीन में तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इस वायरस के मामले न केवल चीन में बल्कि पड़ोसी देशों में भी सामने आ रहे हैं. हालांकि, अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस के प्रकोप पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. ऐसे में कई देश अपने नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं.

मलेशिया में HMPV वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत सावधानी बरतने की सलाह दी है. स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को इस वायरस से बचाव के उपायों को अपनाने का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने लोगों से बार-बार साबुन से हाथ धोने, मास्क पहनने और खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढकने की सलाह दी है.

भीड़-भाड़ वाले इलाके में जानें से बचें
मलेशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा, “लोगों को भीड़-भाड़ वाले और बंद इलाकों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर जो लोग जोखिम वाले देशों की यात्रा कर रहे हैं. यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि किसी भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम अनिवार्य हैं.”

हांगकांग में भी रिपोर्ट हुए HMPV के मामले
चीन के पड़ोसी देश हांगकांग में भी HMPV के मामले सामने आए हैं. यह वायरस मुख्य रूप से सांस संबंधी सिस्टम को प्रभावित करता है और इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं. गंभीर मामलों में, यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक सांस संबंधी वायरस है जो ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनता है, जो सर्दी या फ्लू जैसे लक्षणों के साथ आता है. हालांकि, बच्चों और बुजुर्गों में यह अधिक गंभीर रूप ले सकता है.

क्या HMPV वायरस नई महामारी का संकेत है?
HMPV वायरस कोई नया वायरस नहीं है. इसे पहली बार 2001 में खोजा गया था और तब से यह कई बार विभिन्न क्षेत्रों में देखा गया है. यह वायरस खासतौर पर सर्दियों के मौसम में अधिक सक्रिय होता है. हालांकि, इस वायरस से सभी उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकता है. विशेषज्ञ फिलहाल इसे महामारी के खतरे के रूप में नहीं देख रहे हैं. लेकिन कोविड-19 के अनुभव के बाद, HMPV के बढ़ते मामलों ने सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.

एहतियात कदम और उपाय
कई देश, जैसे मलेशिया, अपने नागरिकों को एहतियात बरतने के लिए कह रहे हैं. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, और भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. यह ध्यान रखना आवश्यक है कि अभी तक WHO ने HMPV को लेकर कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन इससे बचाव के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है.