कानपुर में मिड डे मिल खाने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

# ## Kanpur Zone

(www.Arya Tv .Com) उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिड डे मिल खाने के स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. पेट में दर्द होने पर कई बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तो वहीं बच्चों की तबीयत बिगड़ने से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही है.

कानपुर के सरसौल के शंकरा नंद जूनियर हाई स्कूल  में पढ़ने वाले बच्चों ने जैसे ही मध्यान भोजन खाया वैसे ही कुछ देर बाद बच्चों ने उल्टियां शुरू कर दी और देखते ही देखते दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.जिसके बाद आनन फानन में स्कूल प्रबंधन और कर्मचारियों ने स्वस्थ विभाग को सूचना दी.साथ ही बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंच गए और बिगड़ती तबियत को देखकर चीखने लगे.

बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती 
वहीं स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चोंको नजदीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहां उनकी हालत को बिगड़ते देख कुछ बच्चों को काशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया. सरसौल सीएससी प्रभारी डॉक्टर प्रणव कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके पास स्कूल से 13 बच्चों को लाया गया था जिनकी हालत खराब थी और फूड पॉइजनिंग की स्तिथि लग रही थी. जिन्हें तत्काल उपचार दिया गया और कुछ देर बाद जब उनकी हालत स्थिर हो गई तो उन्हे कांशीराम हॉस्पिटल भेज दिया गया जहां उनका बेहतर उपचार किया जा रहा है.

क्या बोले शिक्षा अधिकारी
वहीं बीएसए सुरजीत  सिंह ने बताया कि बच्चो का उपचार किया जा रहा है.  अगर MDM के खाने में कोई दिक्कत होगी तो कार्यवाही की जाएगी.  वैसे एमडीएम का खाना देख रही और निगरानी में बच्चों को दिया जाता है लेकिन इस बात की जानकारी मिल रही है कि खाना खाने के बाद बच्चों ने किसी पेड़ का कोई फल खाया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. वही बीएसए ने 127 बच्चों के खाना खाने की बात कही है लेकिन कुछ ही बच्चों की तबियत खराब होने के दौरान उनका उपचार किया जा रहा है. बीमार बच्चों ने बताया है कि उन्होंने किसी पेड़ का कोई फल खाया जिससे उन्हें दिक्कत हुई है, वहीं सीएमओ न काशीराम अस्पताल पहुंचकर बच्चो की हालत को स्थिर बताया है और सीएमओ डॉक्टर आलोक रंजन ने बताया की ये जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.