देश में बेरोजगारी को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े; J&K में महिलाएं सबसे ज्यादा बेरोजगार, दिल्ली में सिर्फ 3%

# ## National

(www.arya-tv.com) बेरोजगारी को लेकर पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) ने इस साल की पहली तिमाही जनवरी से लेकर मार्च तक के आंकड़े जारी किए हैं। 2024 के तिमाही सर्वे के अनुसार, बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर केरल है, जहां 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के पास नौकरियों की कमी है। अगर दिल्ली की बात करें तो यहां यह दर सबसे कम है।

पीएलएफएस के आंकड़े के अनुसार, 15 से 29 आयु वर्ग में बेरोजगारी के टॉप फाइव राज्यों में जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा शामिल हैं। इन राज्यों में सभी आयु वर्ग में बेरोजगारी दर 6.7 फीसदी के आसपास है, जबकि पिछली तिमाही अक्टूबर से दिसंबर तक यह आंकड़ा 6.5 फीसदी था।

दिल्ली में सबसे कम बेरोजगारी

अगर कम बेरोजगारी वाले राज्यों की बात करें तो दिल्ली में यह आंकड़ा सिर्फ 3.1 प्रतिशत है, जबकि गुजरात में 9 प्रतिशत और हरियाणा 9.5 प्रतिशत लोगों के पास नौकरी नहीं है। कर्नाटक में बेरोजगारी की दर 11.5 फीसदी और मध्य प्रदेश में 12.1 फीसदी पर रही।

जम्मू-कश्मीर में महिलाएं सबसे ज्यादा बेरोजगार

अगर बेरोजगार महिलाओं के आंकड़ों पर गौर करें तो इसमें नंबर वन पर जम्मू-कश्मीर है, जहां यह दर 48.6 फीसदी है। देश में इस साल की तिमाही में महिलाओं की बेरोजगारी दर 22.7 प्रतिशत रही, जोकि पिछली दर से .2 फीसदी कम है।

केरल में 46.6% पहुंचा बेरोजगारी

केरल में इस वक्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, जहां यह आंकड़ा 46.6 प्रतिशत है। उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 39.4 प्रतिशत, तेलंगाना में 38.4 प्रतिशत और हिमाचल प्रदेश में 35.9 प्रतिशत पर रही। देश में 15 से 29 आयु वर्ग में यह आंकड़ा 17 प्रतिशत पर रहा, जोकि पिछली तिमाही से मामूली कम है।