यूपीएससी ने निकाली सहायक निदेशक सहित कई पदों पर भर्ती, इन तरह फटाफट करें अप्लाई

# ## Education

(www.arya-tv.com) सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक सहित अन्य पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इस अभियान के लिए 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, 2024 तक है।

इस भर्ती अभियान के जरिए 76 पदों को भरा जाएगा. इस अभियान के जरिए सहायक निदेशक के 36 पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड III के 32 पद, सहायक लागत लेखा अधिकारी के 7 पद और सहायक कार्यकारी अभियंता का 1 पद भरा जाएगा.

UPSC Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन शुल्क रूप में उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. आवेदन शुल्क के भुगतान से महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छूट दी गई है. आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए उम्मीदवार नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

UPSC Jobs 2024: कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
  • स्टेप 7: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.