(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश में तेजी के साथ उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है। प्रदेश को बेहतरीन एयर कनेक्टिविटी प्राप्त हुई है। आज प्रदेश को उत्तर, दक्षिण, पूर्व तथा पश्चिम से जोड़ने के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा अपनी 08 नई उड़ान सेवाओं का शुभारंभ कर, भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या को हवाई सेवा द्वारा दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुम्बई तथा बेंगलुरु रूट से जोड़ा जा रहा है। इनमें से बेंगलुरु को छोड़कर शेष सभी हवाई सेवाएं आज से प्रारम्भ होंगी। दिल्ली, अहमदाबाद, मुम्बई, कोलकाता तथा बेंगलुरु के लिए अयोध्या से वायु सेवा सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या से दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुम्बई, बेंगलुरु के बीच स्पाइसजेट की सीधी हवाई सेवा के वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके पश्चात उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर वायु सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 30 दिसम्बर, 2023 को नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम का लोकार्पण किया था। विगत एक माह के दौरान अयोध्या नगरी की कनेक्टिविटी देश के महत्वपूर्ण नगरों के साथ होना अयोध्या के बेहतर भविष्य व पर्यटन क्षेत्र में सम्भावनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करता है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बेहतर कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री के विजन को ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया तथा डॉ0 वी0के0 सिंह ने जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने स्पाइसजेट के चेयरमैन तथा सी0एम0डी0 अजय सिंह को वायु सेवा के लिए अयोध्या को प्राथमिकता देने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या की वायु सेवाएं हमारे लिए अभिनन्दनीय हैं। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की वायु सेवाओं को इसी प्रकार मजबूत बनाने में स्पाइसजेट लिमिटेड को योगदान देना होगा। उत्तर प्रदेश संभावनाओं वाला प्रदेश है। आज से प्रारम्भ होने वाली सभी फ्लाइटें यात्रियों से पूरी भरी हुई हैं। प्रदेश में अयोध्या के साथ-साथ प्रत्येक एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइटें इसी प्रकार पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई दिखाई देंगी।
नागर विमानन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण, विस्तारीकरण, स्वच्छता, नया रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईवे निर्माण आदि विभिन्न विकास कार्य प्रशंसा के योग्य हैं। अयोध्या नगरी प्राचीन नगरी होते हुए आधुनिक नगरी बन चुकी है। यह सभी विकास कार्य इस बात का उदाहरण हैं कि जहां है राम का नाम, वहां पूरे होते सारे काम। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री की कार्यशैली के कारण अयोध्या विश्वपटल पर अलंकृत हो रही है।
नागर विमानन मंत्री ने कहा कि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री के विशेष आग्रह पर देश के विभिन्न राज्यों की कला व संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए इस विमानतल को रामजन्मभूमि मंदिर का आकार प्रदान किया गया। विमानतल का नामकरण भगवान श्रीराम के जीवन विवरण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया गया।
वर्चुअल माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ0 वी0के0 सिंह, सांसद लल्लू सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, स्पाइसजेट के चेयरमैन तथा सी0एम0डी0 अजय सिंह, विशेष सचिव मुख्यमंत्री एवं निदेशक नागरिक उड्डयन कुमार हर्ष, सूचना निदेशक शिशिर सहित स्पाइसजेट के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।