मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने  जनपद गोरखपुर में सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ-2023 के समापन अवसर पर अपने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

प्रधानमंत्री  ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने इस प्रतियोगिता में बहुत मेहनत की है। कुछ खिलाड़ियों को जीत मिली होगी, कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा। खेल का मैदान हो या जीवन का मैदान, हार-जीत हमेशा लगी रहती है। अगर आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आप हारे नहीं हैं, आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है, ज्ञान अर्जन किया है तथा अनुभव प्राप्त किया है, यही तो सबसे बड़ी पूंजी है। आपकी यही खेल भावना भविष्य में आपके लिए सफलताओं के दरवाजे खोलेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ-2023 के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान से पूरे देश में खेल के प्रति युवाओं के मन में एक नई जागरूकता पैदा हुई है। फिट इंडिया मूवमेण्ट ने इसे एक नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। आज सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ के माध्यम से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खेल की विभिन्न प्रतियोगिताआंे से अपने छात्र-छात्राओं, युवाआंे को जुड़ते हुए देखते हैं, तो नये भारत और सशक्त भारत की तस्वीर देश के सामथ्र्य को सबके सामने प्रस्तुत करती हुयी दिखाई देती है।