मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 1,006 करोड़ रु0 लागत की 48 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Lucknow
(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा है कि आज देश प्रत्येक क्षेत्र में विकास कर रहा है। पूरी दुनिया सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था का सम्मान, आजीविका आदि क्षेत्रों में नये भारत का दर्शन कर रही है। दुनिया इस नये भारत की ताकत को समझ रही है। देश के साथ-साथ आज उत्तर प्रदेश के बारें में भी लोगों की धारणा बदल चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया जा रहा है तथा प्रत्येक वादे को पूरा किया गया है।
मुख्यमंत्री  गोरखपुर के महन्त दिग्विजय नाथ पार्क में 1,006 करोड़ रुपये लागत की 48 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसमें राप्ती, गुर्रा एवं आमी नदी के तट पर स्थित विभिन्न गांवों के निकट बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता दोगुनी किए जाने हेतु आवासीय एवं अनावासीय भवन, एयर फोर्स स्टेशन स्थित एम0ई0एस0 ऑफिस एवं अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने का कार्य, कौड़ीराम-गजपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर एच0एन0 सिंह चौराहा होते हुए गुरु गोरखनाथ मन्दिर तक मार्ग का 4/2 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बरगदवा-कौवाबाग जेल बाईपास 04-लेन मार्ग पर स्थित पादरी बाजार चौराहा पर 04-लेन फ्लाईओवर, हड़हवा फाटक समपार संख्या-2 पर 04-लेन उपरिगामी सेतु, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर पवेलियन (फेज-बी) कैम्पियरगंज के मुख्य चौराहे से, मोदीगंज के समीप कैनाल नाला तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण आदि परियोजनाआें का शिलान्यास सम्मिलित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
मुख्यमंत्री  ने विकास परियोजनाओं के लिए महानगर व जनपद वासियों को बधाई देते हुये कहा कि आज यहां गोरखपुरवासियों को विकास की बड़ी सौगात मिल रही है। यह जनता के साथ-साथ जनप्रतिनधियों के लिए भी सौभाग्य की बात है। गोरखपुर में अच्छी सड़कें, एम्स, फर्टिलाइजर कारखाना, चीनी मिल जैसी सुविधाएं हैं। रामगढ़ताल शूटिंग के साथ-साथ लोगों के लिए घूमने का अच्छा स्थल बन चुका है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कार्य चल रहे हैं और कुछ कार्य प्रारम्भ होने वाले हैं।