उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी दिव्यांगजन को अवसर मिला है, तो उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। ऋषि अष्टावक्र, संत सूरदास, भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग तथा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के बारे में सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिव्यांगजन को आत्मनिर्भरता और स्वावलम्बन की ओर अग्रसर करने के लिए, उन्हें विकलांग के स्थान पर नया शब्द दिव्यांग दिया। यह शब्द स्वयं में एक सम्मान है।
मुख्यमंत्री विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर यहां डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने राज्यस्तरीय पुरस्कार से सुनील कुमार वर्मा, सुश्री पायल कश्यप, पीयूष गोयल, श्रीमती नसीमा बेगम, कु0 साराह मोईन तथा पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जनपद रामपुर को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2022-23 में हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों उमेश चन्द्र तथा सौरभ कुमार एवं इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों श्री अखिलेश कुमार और अनिल कुमार को भी सम्मानित किया। उन्होंने सभी को विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुष्ठ रोग से ग्रसित दिव्यांगजन को सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन राशि को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 03 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। प्रदेश में ट्राइसाइकिल, हियरिंग ऐड, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल तथा एम0आर0 किट सहित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण के कार्य सभी जनपदों में कैम्प लगाकर युद्धस्तर पर किये जा रहे हैं। सभी 80 लोक सभा क्षेत्रों में 08 हजार मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है। सरकार ने दिव्यांगजनों को बाधा रहित वातावरण दिये जाने के लिए रैम्प, साइनेज, टेकटाइल्स, बाधा रहित शौचालय सहित यूटीलिटी से जुड़े भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रयास किये हैं।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0के0पी0 सिंह सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।