भारत रत्न के ऐलान के बाद खुशी से झूम उठे मेरठ के लोग, कहा- किसानों के मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि

# ## Meerut Zone

(www.Arya Tv .Com) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह को भी भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से नवाजा जाएगा. जिसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दी. जैसे ही इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दी गई है. उसके बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहा है.

जब भी कोई खुशी का पर्व होता है तो लोग तरह-तरह की मिठाइयां वितरित करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन जैसे ही भारत रत्न देने का ऐलान हुआ. उसके बाद मेरठ में लोग एक दूसरे को गुड़ की मिठाई खिलाते हुए दिखाई दिए. सचिन सिरोही ने कहा कि वर्षो पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है. वह भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. क्योंकि उन्होंने किसानों के दिल की बात को पूरा किया है. इसी तरह से अन्य किसानों ने भी इस बात को लेकर खुशी जाहिर की. बताते चलें कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों के लिए ही समर्पित किया था. किसानों के हितों की राजनीति करते हुए वह देश के प्रधानमंत्री भी बने थे.

सीसीएसयू के बाहर बजे ढोल-नगाड़े

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बाहर भी युवाओं ने भारत रत्न ऐलान के बाद अपनी अलग ही प्रकार से खुशी जाहिर. सभी वर्गों के युवाओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ढोल नगाड़ों पर नृत्य करते हुए इस खुशी को मनाया. युवाओं ने कहा कि किसानों के लिए हमेशा ही चौधरी चरण सिंह ने निष्ठा भाव से कार्य किए. ऐसे में वह किसानों के लिए भगवान समान है.