कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा ने ली भीष्म प्रतिज्ञा, कहा- नहीं पहनेंगे 4.5 किलो के चांदी के जूते…

# ## Kanpur Zone

(www.Arya Tv .Com)  महाभारत के मुख्य पात्रों में से एक भीष्म पितामह हैं. भीष्म पितामह अपनी प्रतिज्ञा के लिए संसार में जाने जाते हैं. वहीं इन दिनों कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा जो अपने सोने के प्रति प्रेम को लेकर जाने जाते हैं. उनके द्वारा ली गई एक प्रतिज्ञा भी बेहद चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि गोल्डन बाबा लगभग 4 किलो सोना हमेशा पहन कर रखते हैं. इसके साथ ही 4.5 किलो के चांदी के जूते भी वह पहनते है.

कानपुर के काकादेव के रहने वाले मनोज सेंगर उर्फ मनोजनन्द बाबा और गूगल गोल्डन बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्होंने एक भीष्म प्रतिज्ञा ली है की जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं तब तक वह अपने 4.5 किलो के जूते का त्याग कर रहे हैं. इसके साथ ही कोई अन्य जूता भी वह नहीं पहनेंगे. इतना ही नहीं वह तब तक उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जाकर योगी को प्रधानमंत्री बनने के लिए सांसदों से निवेदन करेंगे इसके बाद देश के 28 राज्यों में जाकर वह योगी जी के लिए समर्थन मांगेंगे.

कृष्ण भक्ति और सोने के प्रेम के लिए जाने जाते हैं मनोज
मनोज सेंगर अपने सोने के प्रेम और कृष्ण भक्ति को लेकर जाने जाते हैं. वह हमेशा अपने हाथ में लड्डू गोपाल को रखते हैं. इसके साथ ही वह लगभग 4 से 5 किलो सोने के आभूषण हमेशा पहने रहते हैं. उनका कहना है की क्षत्रिय शुरुआत से स्वर्ण के आभूषण पहन रहे हैं, जिसकी वजह से अपने पूर्वजों की मान मर्यादा को बढ़ाने की वजह से वह भी इसको धारण करते हैं.