तेजस एक्सप्रेस का बदला रूट, यात्रियों को 250 रुपये का मिलेगा मुआवजा

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का बीते शुक्रवार को रूट बदल दिया गया। जिस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। जिस रूट से ट्रेन को गुजारा गया वहां भी यात्रियों को तीन घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। इस वजह से रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन यात्रियों को 250 रुपये मुआवजा देगा। यह राशि यात्रियों के बैंक खाते में ऑनलाइन सोमवार तक पहुंच जाएगी।

बीते शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से इटावा के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से तेजस एक्सप्रेस को मुरादाबाद, गाजियाबाद रूट से निकाला गया तो वापसी में भी इसे बदले रूट से ट्रेन को भेज गया। इस चक्कर में तेजस एक्सप्रेस आने और जाने में तीन-तीन घंटे का विलंब हुआ।

इस ट्रेन से 613 यात्री तो लखनऊ से दिल्ली गए, जबकि 706 यात्री दिल्ली से आए। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इन सभी यात्रियों के बैंक खातों में या फिर उनके एजेंट के खाते में सोमवार तक 250 रुपये पहुंच जाएगा। आईआरसीटीसी कोई पहली बार ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा नहीं दे रहा है। ऐसा वह पहले भी कर चुका है।