जेईई एडवांस परीक्षा में बरेली के कई विद्यार्थियों को मिली सफलता

Bareilly Zone Education

(www.arya-tv.com) देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 में बरेली के भी कई विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं। शुक्रवार देर शाम परिणाम घोषित होने की जानकारी मिलने पर विद्यार्थी अपनी मेरिट खोजने में जुट गए। उधर, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में जेईई की तैयारी कर रहे 11 विद्यार्थियों में से चार ने सफलता हासिल की है।

कोचिंग संचालक अनवर हुसैन के मुताबिक सनराइज कॉलोनी के रहने वाले विद्यार्थी तरुण राज सिंह ने जनरल कैटेगरी में 15514वीं रैंक हासिल की है, जबकि एससी में 398वीं रैंक है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि जीआईसी में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में जेईई की तैयारी कर रहे धनंजय सिंह ने 960वीं रैंक हासिल की है। इस बार 11 विद्यार्थियों ने जेईई की तैयारी को पंजीकरण कराया था। इनमें से चार ने सफलता हासिल की है।

कोचिंग संचालक विशाल के मुताबिक, जेईई की परीक्षा में विद्यार्थी हिमांशु मित्तल ने 3007, प्रखर भट्टाचार्य ने 5353, अर्चित नारायण ने 5363, सक्षम अग्रवाल ने सामान्य वर्ग में 5926 और ईडब्ल्यूएस में 624, शोभित वर्मा ने 8569, अविशि सक्सेना ने 11819, श्यामल कृष्णन ने 15428वीं रैंक हासिल की है।