72 घंटे में बारिश होने की संभावना, गर्मी पर लग सकेगी लगाम

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज के लोग ध्‍यान दें। लगातार बढ़ रही गर्मी पर लगाम कसने के लिए बादलों की शीघ्र वापसी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 72 घंटे में बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्व में ही अनुमान लगाया था कि फरवरी के अंतिम दिनों में एक बार फिर बादलों की वापसी हो सकती है। साथ ही बारिश की भी संभावना जताई थी।

दोपहर में परेशान करने लगी सूर्य की किरणें

फिलहाल प्रयागराज का मौसम लगातार गर्मी की ओर अग्रसर है। सुबह कुछ राहत रहती है लेकिन सूर्य की किरणें दोपहर में परेशान करने लगी हैं। दिन में मार्च, अप्रैल जैसा मौसम हो गया है। शाम और रात में भी मौसम में अब ठंड का असर नहीं रह गया है। मौसम विभाग ने बादलों की वापसी और बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी थमने के कारण मौसम में राहत देखने को मिल रही है। धूप प्रतिदिन अब तेज होती जाएगी। दिन के मध्य में बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है।

प्रयागराज का तापमान

शुकवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री लुढ़ककर 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आर्द्रता अधिकतम 67 और न्यूनतम 48 मापी गई। उमस भरे मौसम में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है।

मौसम विज्ञानी यह कहते हैं

भूगोलविद और प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया कि सप्ताह के अंत तक बादल वापस आ सकते हैं। पहाड़ों बार बर्फबारी थम जाने के कारण अब सर्द हवाओं में कमी आएगी। दिन प्रतिदिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी।