बेटियां भी बेटों की तरह समाज में बराबरी की हकदार, छात्राओं को नारी गरिमा की दिलाई गई शपथ

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) बेटियां भी बेटों की तरह समाज में बराबरी की हकदार हैं। बावजूद इसके बेटा और बेटी में भेदभाव किया जा रहा है। इस भेद को खत्म करने के लिए समाज के सोच में परिवर्तन की जरूरत है। सरकार ने महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कड़े कानून बनाए हैं। ऐसे में अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो उसे बर्दाश्त न करें। महिला हेल्पलाइन पर फोन कर तुरंत पुलिस की मदद लें।

ये बातें महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कृष्णा चटर्जी ने शुक्रवार को अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को नारी गरिमा के सम्मान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्राएं शामिल हुईं।

कार्यक्रम में सीनियर स्कूल समन्वयक सुमित गुप्ता ने कहा कि समाज में कुछ स्थानों पर लोग आज भी बेटा और बेटी में फर्क करते हैं। बेटे के जन्म पर खुशियां और बेटी के जन्म से परेशान हो जाते हैं। जबकि बेटियां हर क्षेत्र में माता-पिता का नाम रोशन कर रहीं हैं। लोगों को इस सोच को बदला चाहिए।