जयपुर में IPL मैच से पहले केंद्रीय एजेंसी ने जारी किया नोटिस, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर एक्शन

Game

(www.arya-tv.com) जयपुर में चार साल बाद IPL का मुकाबले हो रहे हैं, लेकिन मैचों से पहले कुछ न कुछ विवाद सामने आ रहा है। कभी स्टेडियम में अवैध निर्माण तो कभी मैच के दौरान पुलिसवालों की अवैध एंट्री से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुर्खियों में है।

आज जयपुर में आईपीएल का तीसरी मुकाबला है, लेकिन इससे पहले आरसीए पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स CGST विभाग ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 22 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट के फर्जीवाड़े के लिए नोटिस जारी किया है। इसके बाद RCA द्वारा किए गए लेन-देन की जांच की जा रही है।

गुरुवार शाम सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की ओर यह नोटिस दिया गया है। जिसके कुछ ही देर बाद आनन-फानन में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की और से सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स विभाग में 10 करोड़ रुपए जमा भी करवा दिए हैं।

वहीं, CGST टीम फ़िलहाल इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। ऐसे में अब IPL के तीसरे मैच से पहले हुई करवाई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है।

इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ही सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। IPL के आयोजन के दौरान हुई कार्रवाई का कितना असर मैच के आयोजन के साथ ही राजस्थान के खिलाड़ियों और क्रिकेट पर दिखाई देता है।

गौरतलब है कि पहले मैच से आरसीए से जुड़ा विवाद चल रहा है। इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में किए गए निर्माण को लेकर खेल मंत्री ने अवैध बताते हुए स्टेडियम के एक स्टैंड को सीज कर दिया था। वहीं दूसरे मैच से महज कुछ घंटे पहले SMS स्टेडियम में किए गए निर्माण की खेल विभाग ने स्वीकृति दी थी।