दुष्कर्म के बाद कर दी मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 25 चोटों का जिक्र,पोस्टमार्टम में रही डॉक्टरों की लापरवाही

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के कल्याणपुर स्थित फ्लैट में दुष्कर्म कर हत्या के मामले में युवती के नाजुक अंगों समेत शरीर भर में कुल 25 जख्म मिले हैं। उसका गर्भाशय भी जख्मी हुआ है। पोस्टमार्टम के दौरान 17 स्लाइड बनाकर लैब भेजी गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में एक डॉक्टर ने बताया कि युवती के सिर की हड्डी पांच जगह से टूटी है। दाहिना हाथ दो जगह से टूटा था और उसी हाथ में छह जख्म मिले हैं। पेट से लेकर जांघ तक चार चोटें मिली हैं। होंठ कटा हुआ था और छाती के निचले हिस्से में गंभीर चोट थी। ऊपर से गिरने की वजह से दोनों कानों से भी खून निकला। प्राइवेट पार्ट के पास एक जख्म मिला। 

इस वजह से हुई फेंकने की पुष्टि
डॉक्टर के मुताबिक युवती के पैर में फ्रैक्चर नहीं है। अगर वह कूदी होती तो सबसे पहले पैर जमीन से टकराते और चोट जरूर आती। उसे फेंका गया है, इस वजह से उसके सिर, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। 

बचने को आरोपी को नाखूनों से नोचा था 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के नाखून में त्वचा के अंश मिले हैं। यानी जब आरोपी उसके साथ बर्बरता कर रहा था, तब बचने के लिए उसने आरोपी को नोचा था। हालांकि डॉक्टरों की लापरवाही रही कि नाखून में मिले त्वचा के अंश सुरक्षित नहीं किए। यह बड़ी लापरवाही है।

लखनऊ की एफएसएल टीम क्राइम सीन दोहराएगी
पुलिस क्राइम सीन दोहराने की तैयारी कर रही है। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि लखनऊ की एफएसएल की टीम से क्राइम सीन रिक्रिएट कराया जाएगा। इसके लिए पत्र भेजा गया है। पत्र को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारी इस पर निर्णय लेंगे।