आर्यकुल कॉलेज में हुआ करियर काउंसलिंग का आयोजन

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी और अनुसंधान में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन कराया गया। कैरियर काउंसलिंग के अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वल्लित कर व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर महाविद्यालय में नाइपर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च), रायबरेली के असिस्टेंट प्रोफेसर और मेडिसिनल केमिस्ट्री में विशेषज्ञता प्राप्त डॉ. जी. एल खटिक उपस्थित रहेI विशेषज्ञ डॉ. जी. एल खटिक ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए छात्र-छात्राओं को करियर से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे आप सिर्फ फार्मासिस्ट ही नहीं बल्कि केमिस्ट, सरकारी नौकरी, एकेडमिक्स, प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, ऑपर्च्युनिटीज इन अब्रॉड जैसे फील्ड्स में अपना भविष्य चुन सकते है और अपनी मेहनत को सफल बना सकते हैं।

डॉ. जी. एल खटिक ने छात्र-छात्राओं को स्नातक के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करने व अपनी पढाई को बिना रुके पूरी के लिए विभिन्न संस्थानों में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का सुझाव दिया। सत्र के समापन पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिसका जवाब डॉ. जी. एल खटिक ने सरलता के साथ देते हुए उनके भ्रम को दूर किया। अंत में फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह के धन्यवाद ग्यापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा की करियर काउंसलिंग सत्र समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होते रहना चाहिए जिससे बच्चों को विशेष क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहे और उनका मार्गदर्शन हो सके। करियर काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों, अनुभव स्तरों और पृष्ठभूमि का मार्गदर्शन होता है जिसके जरिये आप अपने लक्ष्यों की पहचान कर सकते हैं। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी और अनुसंधान के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी प्रियंका केशरवानी, शैक्षणिक समन्वयक डॉ. स्नेहा सिंह, शिक्षक , डॉ. राहुल, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, अंशिका शुक्ला, ममता पांडे, आस्था तिवारी के साथ अन्य शिक्षक गण, स्टाफ उपस्थित रहे।