सकलडीहा पीजी कॉलेज में शिविर में डिजिटल साक्षरता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई

Lucknow

सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर में डिजिटल साक्षरता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। सकलडीहा पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर मुख्य वक्ता डॉ. अमन मिश्रा का वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ.अमन मिश्रा ने विस्तार से डिजिटल युग में डिजिटल के महत्व के बारे में बताया डिजिटल इंडिया भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण मुहिम है। चैट जीपीटी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में छात्रों को अवगत कराया। उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से विधिवत जानकारी दी।संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम लाल सिंह यादव ने किया।
भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र में विधिक साक्षरता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश शुक्ल अपर जिला न्यायाधीश का प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने माला पहनकर एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने छात्राओं को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी। जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि किसी भी लड़की के मां-बाप दोनों नहीं है तो उन्हें महाविद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। मुख्य वक्ता डॉ.अजय कुमार यादव ने कहा कि आजादी के बाद से भारत में महिलाओं को बहुत से कानूनी अधिकार मिले हैं और महिलाएं सशक्त भी हुई है किंतु अभी हम लक्ष्य पर नहीं पहुंच पाए हैं।इसके लिए प्रयास करने की अभी जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जितेंद्र यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने किया। अवसर पर प्रो.महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.दयाशंकर यादव, डॉ.इंद्रजीत सिंह, डॉ.उमेश चतुर्वेदी एवम कर्मचारी धर्मेंद्र यादव,श्याम लखन और छात्रोंविनोद, रिहासत, नियामत, शुभम, आकाश,आकांक्षा,दीक्षा, ज्योति, राधिका सहित सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।