लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स विभाग के प्रबंधक जन्मंजय त्रिपाठी व गौरव त्रिपाठी उपस्थित रहे। यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिसमें लाल सिंह यादव, मोहम्मद आमिर अंसारी, अबुसमा, फरदीन, सक्षम सिंह, अनुराग शर्मा, रोहित यादव मौजूद रहे।
विशेषज्ञों ने आकांक्षी छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से मार्गदर्शन किया और साथ ही साथ उन्हें सही करियर निर्णय लेने में मदद की। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा की कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण होता है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव संगठनों के लिए छात्रों के बीच ब्रांड जागरूकता पैदा करने का एक अवसर है, जो भविष्य में प्रतिभा को आकर्षित करने में मदद करता है। कैंपस प्लेसमेंट वार्ता कॉलेज के छात्र-छात्राओं के करियर पथ को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ये गतिविधियाँ छात्रों को संभावित नियोक्ताओं व नौकरी की भूमिकाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं। यह छात्र-छात्राओं को नौकरी के आवेदन और साक्षात्कार के बारे में सूचित निर्णय लेने में मददगार साबित होता हैI विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के सवालों को सुलझा कर उनका मार्गदर्शन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की साथ ही भविष्य के लिए ढेरों शुभकामानाएं भी दी। इस अवसर पर आर्यकुल ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी प्रियंका केशरवानी, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव के साथ अन्य शिक्षक गण, स्टाफ उपस्थित रहे।