कुष्ठ रोगियों से भेदभाव खत्‍म करने के लिए चलेगा अभियान,जानि​ए किस तरह कराया जायेगा इलाज

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) कुष्ठ से भेदभाव को समाप्त करने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक राष्ट्र व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। महराजगंज में आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिकल वर्कर के साथ ही समाज के प्रबुद्ध वर्ग भी अपने आसपास के संभावित कुष्ठ रोगी को चिन्हित कर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इलाज पूरी तरह से निश्शुल्क है।

मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी ने अभियान का किया शुभरांभ

यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने 30 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय लखिमा थरूआ में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। कुष्ठ रोगियों के प्रति अच्छा व्यवहार कर और उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराकर हम उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकते हैं। इससे बढ़ा पुण्य काम कोई नहीं है।

कुष्‍ठ रोगियों को लेकर समाज में फैली है भ्रांति

यह हम सब के सहयोग से ही संभव है, क्योंकि समाज में इसके प्रति काफी भ्रांतियां प्रचलित है, जिस को जागरूकता के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है। यह सामान्य बीमारियों की तरह ही एक बीमारी है। जो समय से इलाज मिलने पर ठीक हो जाता है। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर शमशुल होदा ने कहा कि कुष्ठ रोग एक दीर्घ कालीन( पुराना) संक्रामक रोग है। इसमें त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे दिखाई देते हैं।

धीमी गति से होती है रोग की शुरुआत

रोग की शुरुआत बहुत ही धीमी गति और शांति से होती है। कुष्ठ रोग बैक्टीरिया (माइक्रोबेक्टीरियम लेप्रे) के कारण होता है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, डीपीएम नीरज सिंह, चीफ फार्मासिस्ट सत्येंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए किए। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर एके बरनवाल डिस्ट्रिक्ट न्यूक्लियस टीम के मोहम्मद शब्बीर खान, एसपी सिंह, सुनील चंद सत्येंद्र मणि, प्रधानाचार्य चंद्रभान गुप्ता मुन्नी लाल साहनी, आशा आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम आदि उपस्थित रहे।