नकली पिस्टल दिखा मांगी रंगदारी:लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र की घटना

Uncategorized

(www.arya-tv.com) लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवक ने लोडर चालक को नकली पिस्टल दिखाकर रंगादारी मांगी। पुलिस ने चालक की शिकायत पर कार सवार युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पकड़ लिया। उसके पास से दो नकली पिस्टल बरामद हुई। उसने चालक को कार में टक्कर मारने पर रुपयों की मांग की थी और विरोध पर जमकर पीटा भी था। दूसरी तरफ विभूतिखंड थाने में निर्माण सामग्री के कारोबारी ने एक रिटायर डिप्टी एसपी समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 टक्कर लगने पर कार सवार ने चालक को पीटा
आशियाना इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि उन्नाव सरोसी राजेपुर निवासी लोडर चालक विकास का आरोप है कि शुक्रवार को आईआईएम चौराहे से घर आते वक्त आशियाना चौराहे के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लोडर अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। इस पर कार सवार युवक ने गाली-गलौज करते हुए दो पिस्टल निकाल ली और गाड़ी की मरम्मत के लिए पैसे की मांग की। विरोध पर खुद को राजा भइया का आदमी बताते हुए पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर कार मालिक अभिमन्यु को पकड़ा गया है। पड़ताल में पता चला कि दोनों पिस्टल नकली थी। वह लोगों को डराने के लिए इनको रखता था।
निर्माण सामग्री कारोबारी के अपहरण का प्रयास
निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले विभूतिखंड के ओमेक्स हाइट्स निवासी अनुज गुप्ता ने एक रिटायर डिप्टी एसपी समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण के प्रयास और रंगदारी मांगने का मुकदमा विभूतिखडं थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि कारोबारी अनुज गुप्ता का आरोप है कि 24 जनवरी की दोपहर घर से बैंक जाते समय कुछ लोगों ने कार से उनका पीछा कर अपहरण करने की कोशिश की। अनुज गुप्ता ने पीछा करने वाली कार में चिनहट गंगा बिहार कालोनी निवासी अजय कुमार बघेल, उसके भाई विजय, साथी नसीम और रिटायर्ड डिप्टी एसपी वाईपी सिंह के होने की बात कही। उनका कहना है कि यह लोग उनकी अपहरण कर हत्या की साजिश रच रहे हैं। इसके पहले भी 15 नवंबर 2021 को उनके कार्यालय पर दबंगों ने कई गाड़ियों से रेकी कराई थी। आरोपी अजय बघेल से उनका एक करोड़ रुपये के लेनदेन का विवाद है। जिसका विभूतिखंड थाने में 28 नवंबर 2019 को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने अजय बघेल, उनकी पत्नी व भाई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।