BPSC शिक्षक भर्ती रिजल्ट: 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल, दुर्गा पूजा से पहले आ जाएगा सभी विषयों का परिणाम

Education

(www.arya-tv.com) बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से आयोजित की गई टीआरई परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। अभी तक आयोग की तरफ से 16 विषयों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। वहीं, बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा है कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास

परीक्षा में कुल 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72419 रिजल्ट दिया गया है। वहीं, बीपीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

यहां देखिए किस वर्ग में कितने अभ्यर्थी हुए सफल

उच्च माध्यमिक (11वीं-12वीं) – 23, 701

माध्यमिक- (9वीं-10वीं) – 26,204

प्राथमिक (1 से 5वीं) = 72,419

बीपीएससी के इतिहास में अब तक नहीं आया है इतनी जल्दी इतना रिजल्ट

बिहार के इतिहास में अब तक इतनी जल्दी इतनी रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। इस बात की जानकारी बीपीएससी के अध्यक्ष ने खुद दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के स्टूडेंट्स काबिल हैं। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। वहीं, जहां पर परीक्षा को लेकर गड़बड़ी मिली थी, वहां कार्रवाई भी गई थी।