BPSC 31वीं न्यायिक सेवा मेन की परीक्षा शेड्यूल जारी, 8 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

Education

(www.arya-tv.com) बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) ने 31वीं न्यायिक सेवा मेन (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है।

बीपीएससी शेड्यूल के मुताबिक 31वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 2021 8 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2021 को समाप्त होती है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और 2 बजे से 5 तक आयोजित की जाएगी। मेन लिखित परीक्षा क्रमश पहली और दूसरी पाली में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से शुरू होगी।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 31 वीं न्यायिक प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाई थी, वे अब आधिकारिक पोर्टल से मेन परीक्षा का कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मार्च, 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। http://www.bpsc.bih.nic.in/” rel=”nofollow पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट सूचना के सेक्शन पर जाएं। इसके बाद यहां आपको 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा। (संख्या ०४ / २०२०) परीक्षा कार्यक्रम लिंक दिखाई देगी। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने BPSC 31वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 2021 शेड्यूल सामने आ जाएगा। अब इसकी जांच करें और डाउनलोड करें।

इसके बाद परीक्षा के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। गौरतलब है कि BPSC 31 वीं न्यायिक प्रीलिम्स परीक्षा 2021 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 6 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 8 फरवरी, 2021 को जारी किया गया था। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bps.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।