दीपशिखा नागपाल ने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया था लेकिन वे बॉलीवुड में पहचान नहीं बना पाई. वहीं एक्ट्रेस ने अब 90 के बॉलीवुड सितारों और आज की जनरेशन के अभिनेताओं के बीच के अंतर के बारे में खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान की तारीफ की.
दीपशिखा ने शाहरुख खान की तारीफ की
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में, दीपशिखा ने बताया कि कैसे पहले अभिनय को “सम्मानित” प्रोफेशन माना जाता था, और ध्यान केवल क्राफ्ट पर था. दीपशिखा ने कहा, “अभिनय पहले एक प्रोफेशन नहीं था, ये एक रिस्पेक्टेबल काम नहीं था. अब, हर कोई अभिनेता बनना चाहता है. वे वैनिटी वैन और स्टाफ चाहते हैं. मैंने शाहरुख खान को कोयला में काम करते देखा है. उस समय कोई वैनिटी वैन नहीं थी. वह कोयले की खदान की मशीनरी और चमकती रोशनी के बीच बस वहीं सोते थे. ध्यान काम पर था. हमें इस सीन को इस तारीख तक खत्म करना है.” बता दें कि दीपशिखा ने भी कोयला में अहम रोल प्ले किया था और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
सलमान खान खान के पास भी कोई बॉडीगार्ड या सिक्योरिटी नहीं थी
दीपशिखा ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती सालों के दौरान सलमान खान की सादगी को भी याद किया. उन्होंने कहा कि शाहरुख और सलमान दोनों ही सेट पर जमीन से जुड़े और मिलनसार थे. दीपशिखा ने कहा, “मैंने यह भी देखा है कि सलमान एक समय में फिल्मों की शूटिंग कैसे करते थे. बड़े सितारों को एक बड़ा मेकअप रूम मिलता था. वह बिना किसी बॉडीगार्ड या सुरक्षा के सेट से अपने मेकअप रूम तक अकेले ही जाते थे. वे इतने विनम्र थे कि हम साथ में लंच किया करते थे.”
उन्होंने कहा, “30 साल तक काम करने के बाद, आज वे डिमांड करते हैं क्योंकि उनके पास बहुत सारे फैंस हैं,”