बीएल एग्रो ने बरेली के जोगीठेर गांव में गरीबों में पोषण किटें वितरित कीं

# Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित एफएमसीजी कंपनी बीएल एग्रो लिमिटेड ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आज जिला के जोगीठेर गांव में गरीब लोगों को पोषण किटें वितरित कीं। प्रत्येक पोषण किट में पांच किलोग्राम मल्टीग्रेन आटा, एक किलोग्राम अरहर की दाल, एक किलोग्राम मूंग की दाल, एक किलोग्राम बासमती चावल और कॉर्नफ्लेक्स का एक पैकेट शामिल था। बीएल एग्रो ने 100 परिवारों में ये किटें वितरित कीं। कंपनी ने पोषण किट वितरण अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर वंचितों के लिए शुरू किए गए पोषण माह अभियान के अंतर्गत शुरू किया है और प्रत्येक महीने 100 लोगों को किट बांटना जारी रखेगी।

बीएल एग्रो पिछले कुछ सालों से जोगीठेर गांव के लोगों की प्रगति के लिए निस्वार्थ भाव के काम कर रही है। कंपनी बच्चों में कुपोषण और गांव में स्वच्छता जैसे मुद्दों पर पहले से ही सकारात्मक प्रगति की है। पोषण अभियान के बारे में बोलते हुए बीएल एग्रो फाउंडेशन (बीएल एग्रो लिमिटेड के सीएसआर विभाग) की प्रमुख श्रीमती रागिनी खंडेलवाल ने कहा “बी एल एग्रो अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को समझते हुए पिछले कईं वर्षों से जोगीठेर गाँव में शिक्षा, सेनिटाइजेशन, वृक्षारोपण, शौचालयों का निर्माण जैसी अनेक पहल करता आया है ।

आज यह न्यूट्रिशन किट्स वितरण का कार्यक्रम हमारे लिए सिर्फ एक CSR पहल ही नहीं बल्कि लोगों तक सही न्यूट्रिशन पहुंचाने की दिशा में हमारा एक छोटा सा कदम है । साथ ही हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी जी के पोषण माह अभियान में अपना छोटा सा योगदान देने का है। इस पहल के माध्यम से कंपनी बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने का एक सार्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमने इस गांव से यह अभियान शुरू किया है और हमारी इच्छा आने वाले सालों में भी वंचितों की सहायता करने की है। बीएल एग्रो ने लोगों को पोषण देने के अपने सिद्धांत का हमेशा पालन किया है। पोषण माह माने गए इस महीने हमने जोगीठेर गांव में रहने वाले वंचित लोगों तक पोषण पहुंचाने का निर्णय लिया है।

येपोषण किटें वितरित कर हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के सभी के लिए भोजन अभियान में अपना छोटा योगदान देने का है बीएल एग्रो के चेयरमैन श्री घनश्याम खंडेलवाल ने कहा। बरेली में लगभग पांच दशक पहले स्थापित हुई बीएल एग्रो कंपनी के अंतर्गत सरसों के तेल का ब्रांड बैल कोल्हू आता है। “प्योर परफेक्शन एण्ड न्यूट्रिशन” (संपूर्णता और पोषण) के कंपनी के सिद्धांत का पालन करते हुए बीएल एग्रो ने साल 2018 में ब्रांड नॉरिश लॉन्च किया। नॉरिश ब्रांड के तहत भारतीय रसोई में उपयोग किए जाने वाले आम तौर पर सभी उत्पादों जैसे- आटा, चावल, दालें, घी और तेल, मेवे, पापड़,अचार, मुरब्बा, मसाले आदि उत्पाद बेहतरीन गुणवत्ता में आते हैं। उत्पादों की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाता है कि इनमें अधिक से अधिक पोषक तत्व आ सकें।