भाजपा सांसद ने की गोवर्धन में संतों के साथ बैठक, राजस्थान सरकार पर लगाया ये आरोप

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) पड़ोसी राज्य राजस्थान के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत के सरंक्षण को लेकर संत के आत्मदाह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान अलवर के भाजपा सांसद बाबा बालक दास गोवर्धन के महात्यागी आश्रम पहुंचे। उन्होंने संतों के साथ बैठक कर राजस्थान कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही कहा कि प्रकृति एवं धर्म के संरक्षण में जुटे संत को आत्मदाह के लिए राजस्थान कांग्रेस सरकार ने विवश किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री को इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवानी चाहिए।

अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालक दास रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोवर्धन के आन्यौर परिक्रमा मार्ग स्थित महात्यागी आश्रम पहुंचे। यहां देवकी नन्दन महाराज की अध्यक्षता में ब्रह्मलीन संत विजय दास के बलिदान पर बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। बालक नाथ ने कहा कि योगिराज भगवान कृष्ण की लीलाओं के साक्षी आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत के सरंक्षण को लेकर 551 दिन से धरना दे रहे संत को धर्म विरोधी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने आत्मदाह के लिए विवश कर दिया था।

लगाया ये आरोप

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के संरक्षण में ब्रज क्षेत्र की पौराणिक पहाड़ियों से अवैध खनन कराकर प्रकृति से खिलवाड़ किया जा रहा है। संतों ने खनन का विरोध किया, सरकार को चेतावनी भेजी गई, लेकिन कांग्रेस सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। आखिर संत विजय दास को आत्मदाह के लिए विवश कर हत्या करा दी गई।

आंदोलन की दी चेतावनी 

सांसद बाबा बालक दास ने प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। महात्यागी आश्रम के महंत दीनबंधु दास ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतवानी दी है। इस मौके पर श्याम दास महाराज, दीनबंधु दास, महेश रामानुजाचार्य, मुकेश, अमित गोस्वामी आदि उपस्थित थे।