भाजपा पुराने चेहरों पर जता रही है भरोसा, मिर्जापुर से तीन प्रत्याशियों के नाम आए सामने

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार की रात पूर्वांचल की तीन दर्जन से ज्यादा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। भाजपा ने ज्यादातर मौजूदा विधायकों पर विश्वास जताया है और उन्हें फिर से मौका दिया गया है। मिर्जापुर की तीन विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है।

युपी चुनाव के लिए भाजपा ने तीन विधायकों को उनके विधानसभा सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने नगर विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधानसभा सीट से अनुराग सिंह और मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को फिर से भरोसा जताते हुए उम्मीदवार घोषित किया है।

हालांकि अभी मझवां सीट के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। मझवां पर भी भाजपा की ही सुचिस्मिता मौर्य वर्तमान में विधायक हैं। इसी प्रकार छानबे सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं। यह सीट अपना दल (एस) के पास है।

बलिया नगर से राज्यमंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है। बैरिया से आनंद स्वरूप शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है। मधुबन बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे राम विलास चौहान को मैदान में उतारा गया है।

इन उम्मीदवारों का नाम आया सामने
भाजपा ने जौनपुर के मल्हनी से केपी सिंह, मुंगरा बादशाहपुर से अजय दूबे, गाजीपुर की जखनियां (सु) से रामराज बनवासी, गाजीपुर से संगीता बलवंत बिंद, जंगीपुर से रामनरेश कुशवाहा, मुहम्मदाबाद से अलका राय, चंदौली की सकलडीहा से सूर्यमुनि तिवारी, सैयदराजा से सुशील सिंह, भदोही से रविंद्र त्रिपाठी, औराई (सु) दीनानाथ भास्कर को उम्मीदवार बनाया गया है।