मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा- अगर वे पहले लोगों को समझाते तो ऐसी चीजें हर जगह नहीं होती

National

(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वे पहले लोगों को समझाते तो ऐसी चीजें हर जगह नहीं होती। पहले मारते हैं फिर बाद में कहते हैं कि हमने कुछ नहीं कहा, लोग खुद ऐसा कर रहे हैं। दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म संसद नामक कार्यक्रम में कहा था कि धर्म संसद की घटनाओं में जो कुछ भी निकला, वो हिंदू शब्द, हिंदू कर्म या हिंदू दिमाग नहीं था।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा यह अच्छी बात है कि पहली बार देश में एक कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार शोषित, वंचित और दलित वर्ग का होगा। यह संदेश कांग्रेस ने दिया है। पंजाब के लोग इसे स्वीकार करेंगे। राहुल गांधी ने एक अच्छा संदेश दिया है।

उन्होंने आगे ​कहा कि जिन लोगों को आप ट्रेनिंग दे रहे हैं पहले उन्हें देश के बारे में समझाएं, मिलकर रहने की सोच को समझाएं, देश का संविधान क्या कहता है उसको देखिए। उसके बाद आप कह सकते हैं कि हमारे कहने के बावज़ूद भी आप लोग कर रहे हैं इसलिए हम आपसे दूर है।