Asia Cup 2023 से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हो सकती है वापसी

Uncategorized

(www.arya-tv.com) भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह Asia Cup 2023 से पहले वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ के ज़रिए टीम में वापसी कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ ने अपना आखिरी मैच सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

मार्च में बुमराह ने बैक सर्जरी करवाई थी। इन दिनों वे नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे है। जानकारी के अनुसार, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बुमराह को एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए कुछ जरूरी वक़्त मिल जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ तीन T20I मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया सितंबर से एशिया कप खेलेगी।

बुमराह की रिकवरी को देखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, इस साल अगस्त में होने वाली आयरलैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह काफी अच्छे दिख रहे हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद बुमराह को क्रीज पर समय बिताने का मौका भी मिलेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो बुमराह के मैदान पर उतरने की संभावना है।

बता दें कि एनसीए में आने के बाद जसप्रीत बुमराह चेयरमैन वीवीएस लक्ष्मण और खेल विज्ञान और चिकित्सा विभाग के चेयरमैन नितिन पटेल की निगरानी में हैं। नितिन पटेल ने इससे पहले मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य फिजियो के रूप में काम किया है। एनसीए में उन्हें तेज गेंदबाज के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला।

वीवीएस लक्ष्मण और नितिन पटेल के अलावा, फिजियो एस रजनीकांत गेंदबाज के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी रिकवरी योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है। एस रजनीकांत दिल्ली कैपिटल्स की सपोर्ट टीम का हिस्सा थे। वहीं उन्होंने अतीत में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और मुरली विजय जैसे खिलाड़ियों को इंजरी से उबरने में मदद की है।