बड़ी खकर: घर से न निकले वालों को हो रहा कोरोना, शिकार हुए 1501

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी में कोरोना का मामले लगातार बड़ रहे है रोज ये खबर आती है पर कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है जैसे संक्रमण के ताजा मामलों में बुजुर्गों और बच्‍चों की संख्‍या बढ़ रही है। हालांकि ये दोनों ही ऐसे हैं, जो घर से नहीं निकल रहे। लेकिन घर के ही किसी जवान व्‍यक्ति से इन तक संक्रमण पहुंच रहा है।

चूंकि युवाओं की इम्‍युनिटी पावर बेहतर है, इसलिए उन पर वायरस हावी नहीं हो रहा। इधर आगरा ने रविवार को 1500 का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार दिनभर में 15 नए मामले रिपोर्ट हुए थे, ताजनगरी में कुल आंकड़ा अब 1501 हो गया है।

इससे पहले शनिवार को 18 मामले सामने आए थे। कोई और मौत न होने से मृतक संख्‍या 94 ही है। वहीं रविवार को 16 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1245 हो चुकी है। वर्तमान में 162 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 35018 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.94 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 85 हो गए हैंं।

80 साल के बुजुर्ग मरीजों सहित कोरोना के रविवार को 15 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 का आंकडा पार गई। निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती की गईं राधिका विहार कर्मयोगी कमला नगर निवासी 80 साल की महिला मरीज, 80 साल के जयपुर हाउस लोहामंडी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

आपरेशन से पहले जांच कराने पर 28 साल के आवास विकास कॉलोनी ​बोदला निवासी मरीज, 30 साल के पचगईं खेरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 65 साल के राम रघु कहरई चौराहा निवासी मरीज, 36 साल के राम नगर शाहगंज निवासी मरीज, 27 साल के नूरी गेट निवासी मरीज, 57 साल के राधिका विहार निवासी मरीज, 51 साल के मधु नगर निवासी मरीज, 50 साल की नगला पदी निवासी महिला मरीज, 62 साल की डी ब्लॉक कमला नगर निवासी मरीज और 64 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ दंपती कोरोना संक्रमित होने पर मेदांता, गुरुग्राम में भर्ती हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ की हालत गंभीर होने पर आइसीयू में भर्ती किया गया है, उन्हे प्लाज्मा थैरेपी दी जानी है। इसके लिए आइएमए, आगरा के द्वारा ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले कोरोना को मात दे चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है।

उनकी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दंपती ठीक हैं। 62 साल के नेत्र रोग विशेषज्ञ की पत्नी भी नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, शाहगंज और हरीपर्वत क्षेत्र में क्लीनिक है। तबीयत खराब होने पर मेदांता, गुरुग्राम में भर्ती किया गया। वहां कोरोना की पुष्टि हुई है। नेत्र रोग विशेषज्ञ आइसीयू में हैं।

आइएमए के अध्यक्ष डॉ रवि पचौरी ने बताया कि डॉक्टर दंपती कोरोना संक्रमित हैं, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, उन्हें ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले कोरोना से ठीक हो चुके मरीज का प्लाज्मा चाहिए। जिससे उनकी प्लाज्मा थैरेपी शुरू की जा सके।

सार्थक हॉस्पिटल के डॉ राजीव गुप्ता और डॉ रजनी गुप्ता के बेटे सुयश गुप्ता टेनिस ​प्लेयर हैं, वे मार्च में अमेरिका से लौटे थे, कोरोना की पुष्टि होने पर एसएन में इलाज चला और ठीक हो गए। उन्होंने नयति हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है।