बीबीएयू के प्रबंधन अध्ययन विभाग की छात्रा मिस्र में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Lucknow
  • बीबीएयू के प्रबंधन अध्ययन विभाग की छात्रा शिफा खान मिस्र में होने वाले सीओपी 29 सिमुलेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी विभागाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने उपलब्धि पर दी बधाई

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के प्रबंधन अध्ययन विभाग की छात्रा शिफा खान को प्रतिष्ठित सीओपी 29 सिमुलेशन में भाग लेने के लिए चुना गया है, जहाँ वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सिमुलेशन मिस्र में आयोजित होगा, जिसमें वैश्विक प्रतिभागी जलवायु वार्ताओं और नीतिगत चर्चाओं का अनुकरण करेंगे।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने विश्वविद्यालय को गर्वित किया है। प्रबंधन अध्ययन विभाग के प्रमुख डॉ. अमित कुमार सिंह ने शिफा खान को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। डॉ. सिंह ने कहा, “शिफा की यह उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा और हमारी शैक्षणिक कार्यक्रमों की मजबूती का प्रमाण है। हमें उन पर अत्यधिक गर्व है।

“सीओपी29 सिमुलेशन छात्रों को वैश्विक जलवायु नीतियों को समझने, पर्यावरणीय मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण संवादों में योगदान देने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। शिफा खान की भागीदारी न केवल उनके सीखने के अनुभव को समृद्ध करेगी, बल्कि वे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विश्वविद्यालय और भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी।