BBAU को नैक A++ ग्रेडिंग, लखनऊ के दूसरे विश्वविद्यालय को मिली उपलब्धि

National

(www.arya-tv.com) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय(बीबीएयू) ने एक और लैंड मार्क स्थापित कर दिया है। एनआईआरएफ में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब नैक में बीबीएयू को नैक ने ए डबल प्लस दिया है। इस उपलब्धि के बाद बीबीएयू में जश्न का माहौल है।

लखनऊ में बीबीएयू दूसरा विश्वविद्यालय हो गया है,जिसे ए डबल प्लस मिला है। बीबीएयू ने यूजीसी के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) में मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। नैक की टीम 9 से 11 अक्टूबर तक बीबीएयू में मूल्यांकन के लिए मौजूद रही थी।

गुरुवार को नैक ने बीबीएयू की ग्रेडिंग जारी कर दी। बीबीएयू वीसी प्रो.संजय सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी को ओवरऑल 3.72 सीजीपीए मिला है। इस उपलब्धि के लिए वीसी शिक्षकों, स्टूडेंट और कर्मचारियों को बधाई।

वीसी का कहना है कि बीबीएयू के 27 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। वीसी ने बताया कि सात पहलुओं पर नैक टीम ने निरीक्षण किया था। जिसमें अधिकतर में अच्छे अंक मिले हैं। वीसी ने रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह, कुलानुशासक संजय कुमार व अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर नैक ए डबल प्लस मिलने पर जश्न मनाया।

इन बिन्दुओं पर मिली सफलता

अकादमिक, खेल,शोध ,अनुसंधान एवं विभिन्न उपलब्धियों के आधार पर हुए मूल्यांकन में बीबीएयू ने बेहतर प्रदर्शन किया। विभागावार प्रगति रिपोर्ट, छात्रावास , प्रशासनिक कार्यालय, शैक्षणिक सुविधाएं, विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में बेहतर सुविधाएं विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गईं।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 50 फीसदी आरक्षण के माध्यम से प्रोत्साहन, विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में उठाए गए कदम, विश्वविद्यालय में देश के कोने-कोने से स्टूडेंट्स का प्रवेश, उच्च स्तर की वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं, रेशम पालन,प्रत्येक बुधवार को ‘ नो वीकल डे ‘ और विश्वविद्यालय की ओर से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के पॉइंट्स ने नैक टीम को काफी प्रभावित किया।

किसमें कितने पॉइंट

  • करिकुलर एस्पेक्ट्स-4
  • टीचिंग लर्निंग एंड इवैलुएशन 3.6
  • रिसर्च इनोवेशन एंड एक्सटेंशन 3.73
  • इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेस 3.85
  • स्टूडेंट सपोर्ट 3.44
  • गवर्नेंस,लीडरशिप और मैनेजमेंट 3.42
  • इंस्टिट्यूशनल वैल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिसिस 3.96