दिल्ली के 35 स्कूलों में बम की धमकी से सनसनी, एग्जाम रुके, सर्च जारी

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी मिली है कि उन्हें अभी तक 60 स्कूलों से फोन आया है, जिन्हें बम की धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है. डीसीपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संस्कृति स्कूल में जांच पूरी हो गई है और उसे आउट ऑफ डेंजर घोषित कर दिया गया है. जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

दिल्ली डीसीपी अपुर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है, “अभी सुबह से कई स्कूल में ईमेल मिला है. स्कूल को खाली कराया जा रहा है. अभी भी सूचना आ रही है. अभी तक जो पता चला है सारे ईमेल का कंटेट एक है.”

बीजेएस स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है, “हमने जब ईमेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सारे बच्चे स्कूल आ चुके थे, करीब 2100 बच्चे थे.” किसी बच्चे का हाथ होने के सवाल पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनके हिसाब से इसमें कोई बच्चा शामिल नहीं हो सकता है. स्कूल की ओर से बच्चों की काउंसलिंग लगातार होती रहती है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कल ही बीजेपी के प्रवक्ता ने बम से जुड़ा ट्वीट किया और आज कॉल आ रहे हैं ये एक बड़ा इत्तेफाक है. बीजेपी के प्रवक्ता अपने ट्वीट में कहते हैं कि इस तरह की मैसेजिंग आने वाली है कि अपनी सीट के नीचे देखिए बम हो सकता है और अगले दिन इस तरह की कॉल आ रही है. अगर दिल्ली पुलिस एक दो दिन में ऐसे ही लोगों को ले आती है तो ठीक है और अगर ऐसा ना हुआ तो समझ सकते हैं इसके पीछे कौन लोग हैं? ये एक बड़ा इत्तेफाक है.”