बरेली की विनीता गुर्जर ने जीता लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन का खिताब, जानिए किसने भरा जोश

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) यूपी के बरेली में मंगलवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन प्रतियोगिता शेरगढ़ की विनीता गुर्जर ने जीत ली है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस के अभियान लड़की हूं लड़ सकती हूं में जहां नेशनल शूटर पूनम पंडित ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

वहीं अभिनेत्री काम्या पंजाबी व बिजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह नहीं पहुंचे।कांग्रेस की यह मैराथन विशप मंडल इंटर कालेज से शुरु होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कालेज पर समाप्त हुई।

नियुक्त किए प्रभारी ड्रोन से की निगरानी

पार्टी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि पूरी व्यवस्था के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की। प्रतियोगिता पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। पूरी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पार्टी के सचिव तौकीर आलम सोमवार को बरेली पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया था।

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने बताया कि प्रथम आने वाली लड़की को स्कूटी, दूसरे नंबर पर 25 स्मार्टफोन दिए जाएंगे, फिर तीसरे नंबर पर 100 फिटनेस बैंड दिए जाएंगे, चौथे नंबर पर 1000 मेडल व सभी को टी-शर्ट बांटी जाएंगी।

नहीं पहुंची अभिनेत्री, न आए बीजिंग ओलंपिक बाक्सर

वहीं मैराथन में शामिल होने वाली लड़कियों व महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी व बिजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह नहीं आए। जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनीता श्रीनेत, राष्ट्रीय शूटर पूनम पंडित ने उत्साह बढ़ाया।

इस दौरान पार्टी के महासचिव अरशद अली गुड्डू, जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, राज शर्मा, जिया उर रहमान, कृष्ण कांत शर्मा, दिनेश दद्दा, जुनैद हसन आदि रहे।