नई पल्सर P150 लॉन्च:शानदार स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे कई खास फीचर, कीमत 1.17 लाख रुपए

# ## Technology

(www.arya-tv.com)  बजाज ने अपनी नई पल्सर P150 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके सिंगल-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए और ट्विन-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। पल्सर P150 को एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

F250 और N160 के बाद ये तीसरी पल्सर है जो कि नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। फिलहाल इसे कोलकाता में लॉन्च किया गया है और आने वाले दिनों में अन्य शहरों में पेश किया जाएगा।

पल्सर P150 का शानदार स्पोर्टी लुक
पल्सर P150 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके अलावा पल्सर P150 में 3डी फ्रंट, डुअल कलर इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं। जहां सिंगल डिस्क वेरिएंट अपराइड स्टांस के साथ आता है वहीं ट्विन-डिस्क को स्पोर्टी स्टांस दिया गया है जो कि स्प्लिट सीट के साथ उपलब्ध है। सिंगल-डिस्क वैरिएंट सिंगल-पीस सीट के साथ आता है, जबकि ट्विन-डिस्क वैरिएंटएं में स्प्लिट-सीट सेटअप मिलता है।

मिलेगा 150cc का इंजन
पल्सर P150 में कंपनी ने नए 149.68cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 14.5 Ps की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी।

इसमें मिलेगी USB कनेक्टिविटी
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप के साथ आती है। बाइक में कंपनी ने USB कनेक्टिविटी भी दी है, जिससे आप मोबाइल के साथ दूसरे गैजेट्स भी चार्ज कर सकते हैं। साथ ही टूव्हीलर में सिंगल चैनल ABS फीचर भी मिलता है। इसके अलावा गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी मीटर और क्लॉक जैसे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।

पिछले मॉडल्स से 10 किलोग्राम तक हल्की
इसका वजन 140 किलो है जो पिछले मॉडल्स के मुकाबले तकरीबन 10 किलोग्राम तक कम है। इसमें 790mm की सीट हाइट और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।

मिलेंगे 5 कलर ऑप्शन
इस बाइक को 5 अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जिसमें रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक व्हाइट शामिल हैं।