EKTA फैक्ट-चेकिंग के संघ ऑनलाइन वर्कशॉप में आर्यकुल कॉलेज ने लिया भाग

Education UP

(www.arya-tv.com) EKTA ऑनलाइन सूचनाओं की गुणवत्ता जांचने वाले संगठनों और फैक्ट चेकिंग समूहों का एक संघ है, इस ने एक दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पत्रकारिता विभाग के छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस फैक्ट-चेकिंग वर्कशॉप का आयोजन इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा किया गया था। जिसका संचालन इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट-चेकिंग टीम की स्नेहा अलेक्जेंडर ने किया।

इस ऑनलाइन वर्कशॉप में उनके साथ फैक्ट-चेकिंग टीम के बालकृष्ण, ज्योति द्विवेदी, जेंसी जैकोब, एच आर वेंकटेश ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट-चेकिंग टीम ने Archiving, Advance Search, Image Verification, Metadata, Geolocation, Useful tools, How to write a fact check आदि के बारे में बताया।

आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तरफ से पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों में से हर्ष वैभव श्रीवास्तव, प्रभलीन कौर, हर्षित कौर, हर्ष पाल, लक्ष्मी, शिल्पी तिवारी, दिव्यांशी, अजय गौतम ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का समापन आर्यकुल कॉलेज की पत्रकारिता विभाग की अध्यापिका डॉ. रेखा सिंह की देखरेख में हुआ।