अरेस्ट किए गए गोकशों ने खोला राज: गोकशी के षड्यंत्र में हिंदूवादी नेताओं का हाथ

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में षड्यंत्र के तहत निराश्रित गाय काटी गई। जब राज खुला तो इस षड्यंत्र में हिंदूवादी नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। एत्माददुद्दौला पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए 2 गोकशों ने पूरी घटना को कबूल किया है। पुलिस दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

एत्माददुद्दौला पुलिस ने गोकश इमरान कुरैशी उर्फ ठाकुर पुत्र जमील कुरैशी और शानू उर्फ इल्ली पुत्र सलीमुद्दीन निवासीगण सय्यदपाड़ा, आलमगंज थाना लोहामण्डी को अरेस्ट कर लिया है। उनकी निशानदेही पर 1 अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त 1 स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है।

गत 30 मार्च को दोनों गोकशी की घटना में शामिल थे। मामले थाने में केस नंबर 164/23-धारा 429/120बी भादवि व 3/5/8 दर्ज है। हालांकि तहरीर में रिजवान उर्फ काल्टा, उसके साथी नकीम, बिज्जू उर्फ छोटू के नाम हैं लेकिन षड्यंत्र का खुलासा होने पर इस घटना से कई नाम जुड़ गए हैं।

स्कूटी गिरने पर दोनों पकड़े, 3 साथी फरार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र में मछली पुलिया के पास से अरेस्ट किया है। उनके 3 साथी भागने में सफल रहे। दरअसल, पुलिस यमुना ब्रिज घाट पर चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी थी कि गोकशी करने वाले 5 व्यक्ति मछली पुलिया के पास खडे़ हैं।

पुलिस के वहां पहुंचते ही आरोपी स्कूटी और मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके भागने लगे। तभी दो युवकों की स्कूटी फिसल कर गिर गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पूछताछ में गोकशी के षड्यंत्र कई हिंदूवादी नेताओं के नाम सामने आए हैं, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सबक सिखाने को बनाया गोकशी का प्लान
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इमरान और शानू उर्फ इल्ली ने नकीम, उसके भाई बिक्जो उर्फ छोटू, रिजवान उर्फ काल्टा तथा शानू पुत्र नईम निवासी लोहामंडी को सबक सिखाने के लिए यह प्लान बनाया था। दाेनों पक्ष के लोगों में पुराना विवाद था।

नकीम नगर निगम में काम करता है। उसने मुखबिरी करके पहले झल्लू और इमरान को जेल भिजवाया था। तभी से इमरान और नदीम उर्फ झल्लू व अन्य मिलकर नकीम और उसके साथियों को सबक सिखाना चाहते थे। गत 29 मार्च को नकीम और उसके साथियों को फंसाने के लिए गोकशी का प्लान बनाया था।

खेल में हिंदूवादी नेता शामिल
प्लान के मुताबिक शानू और झल्लू मेहताब बाग रोड पहुंचे। जहां पर इमरान, सलमान पुत्र सलीम तथा शानू पुत्र सायरो बानो मिले। इसके बाद सभी गौतम नगर में गुफा के पास खाली पड़े मैदान में गये। जहां पर बहुत सारी गाय मैदान में आवारा घूम रही थीं। यह सब देखने के बाद प्लान फिक्स कर दिया कि यहीं पर गाय काटनी है।

इसके बाद वहां चले आए। 30 मार्च को तय स्थान पर इमरान, शानू और सलमान पहुंचे। शानू उर्फ इल्ली और झल्लू बुलेट से भगवान टॉकीज पहुंच गए। वहां पर सौरभ शर्मा, ब्रिजेश भदौरिया और शानू उर्फ अजय को गोकशी की जानकारी दी।

पहले से तय प्लान में तीनों लोग मदद कर रहे थे। इधर, इमरान से शानू मोबाइल पर गाय काटने की जानकारी लेता रहा। उधर सौरभ शर्मा, ब्रिजेश भदौरिया, शानू उर्फ अजय और झल्लू भी इमरान से बात करते रहे। गाय काटने के बाद इमरान वहां से गाय का कुछ मांस लेकर साथियों समेत चला गया।

गाय कटने के बाद अंजान बनकर पहुंचे घटना स्थल
आरोपियों ने बताया कि गोकशी की घटना होने के बाद सौरभ शर्मा, ब्रिजेश भदौरिया तथा शानू उर्फ अजय ने गाय काटने की सूचना अन्य हिंदूवादी नेता को दे दी। झल्लू और हिंदूवादी घटना स्थल की ओर चल दिए। रास्ते में गढ़ी चांदनी के क्षेत्रीय नेता जितेन्द्र कुशवाह को भी बुला लिया।

मौके पर एक छोटी गाय कटी पड़ी थी। आरोपियों ने बताया कि इस षड्यंत्र में संजय जाट की मुख्य भूमिका रही है। झल्लू, सौरभ, ब्रिजेश भदौरिया, शानू ऊर्फ अजय ने घटना स्थल पर ये माहौल बना दिया कि ये घटना तो नकीम, रिजवान उर्फ काल्टा, शानू पुत्र नईम और नकीम के भाई बिज्जो उर्फ छोटू ने की है।