असिस्टेंट के 200 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित,ऐसे करें अप्लाई

Education

(www.arya-tv.com) बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB LTD.) ने असिस्टेंट (Multipurpose) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएससीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 9 मार्च 2021 से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, bscb.co.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट (मल्टी-पर्पस) के कुल 200 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिनमें से बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के लिए 19 पद हैं और डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लिए 181 पद हैं।

इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 9 मार्च, 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2021

आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 10 अप्रैल, 2021

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : अप्रैल, 2021 में संभावित

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा (DCA) होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पैटर्न की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार बीएससीबी की आधिकारिक वेबसाइट, bscb.co.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। अब संबंधित भर्ती के क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।