वाराणसी में 31 मार्च से शहर में सिर्फ सीएनजी ऑटो चलेंगे, पैडल रिक्शा वालों ने कही ये बात

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) सीएनजी ऑटो नहीं चलेंगे। साथ ही शहर को रिक्शा से मुक्त करने की कवायद चल रही है। जिन्हें ई-रिक्शा में बदल दिया जाएगा। पैडल रिक्शा के चलते शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

प्रशासन के अनुसार, 31 मार्च के बाद सीएनजी ऑटो ही चलेंगे। सिटी परमिट वाले ऑटो में हर हाल में सीएनजी किट लगवानी होगी। सभी ऑटो चालकों को इसके लिए पत्र जारी किया गया है। बिना सीएनजी के ऑटो का परमिट निरस्त किया जाएगा।

25 फरवरी को प्राधिकरण की बैठक में ऑटो संचालकों को 31 मार्च तक अपने वाहनों में सीएनजी किट लगवाने का आदेश दिया गया था। चेतावनी दी थी कि सीएनजी किट नहीं लगवाने पर परमिट निरस्त कर दी जाएगी।

परिवहन अधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि सभी ऑटो संचालकों को सीएनजी किट लगाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। जो सिटी परमिट धारक अपने वाहन में 31 मार्च तक किट नहीं लगाता है उसकी परमिट अपने आप निरस्त हो जाएगी। ऐसे वाहनों का फिटनेस, परमिट, बीमा की तिथि बढ़ाना सहित सभी काम रोक दिया जाएगा।